Ranchi : झारखंड में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने राज्यवासियों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन इसके साथ ही ओलावृष्टि और वज्रपात ने कई इलाकों में परेशानी पैदा कर दी है. रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की घटनाएं देखने को मिली हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी करते हुए एक बार फिर ब्लू अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, एक साइक्लोनिक ट्रफ झारखंड से होकर गुजर रहा है, जिसका असर अगले 24 घंटों तक बने रहने की संभावना है. इसके कारण रांची और आसपास के इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
किसानों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है, क्योंकि इस मौसम में फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलें प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है.
इन जिलों में रहें सतर्क
मौसम विभाग ने सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात की अधिक संभावना जताई है. इन जिलों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. विभाग ने यह भी कहा कि अगर कोई अत्यावश्यक कार्य न हो, तो लोग घर से बाहर न निकलें.
Also Read : JUSTICE YASHWANT VARMA के घर में मिले नोटों के ढेर का VIDEO आया सामने
Also Read : World Meteorological Day 2025 : थीम, इतिहास और महत्व
Also Read : विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन…
Also Read : ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट आई सामने,करण जौहर ने खोले कई राज़…
Also Read : इन दो बर्तनों को नहीं रखना चाहिए उल्टा , होती है पैसों की तंगी…