बासुकीनाथ (दुमका) : बासुकीनाथ क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की पटरी पानी में डूब गई है। पटरी के पानी में डूब जाने के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित को गया है। वहीं दुमका जसीडीह पैसेंजर ट्रेन एक घंटा से स्टेशन पर खड़ी है, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
बताया जाता है रविवार की रात से बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरी पर पानी जमा हो गया। पटरी पर जलजमाव की स्थिति के बाद रेलवे की कर्मियों ने कई जगहों पर ड्रेनेज के पास जमा झाड़ी पतवार को साफ कर रेलवे की पटरी से पानी के जमाव को हटाया जा रहा है। ताकि सूचारू रूप से ट्रेनों का आवागमन हो सके।