गुमला: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रोज कमाने खाने वालों पर रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है. यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान के घर गिर रहे हैं, जिसके चलते लोगों को अपने आशियाने को बचाने की चिंता सताने लगी है.
गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों की बारिश से जहां लोगों को आवागमन के साथ रोजी रोटी के लिए परेशानी हो रही है. वहीं गरीब मजदूर तबके के लोगों को अपने आशियाने को बचाने की चिंता भी सताने लगी है. शहर से सटे बृंदा गांव में एक गरीब परिवार का घर गिर जाने से उसके आशियाने पर आफत आ पड़ी है. बारिश के कारण पशुओं को चारा नहीं मिल पा रहा. लोग पहले बारिश नहीं होने से फसलों को लेकर परेशान थे. अब वहीं दुसरी ओर भारी बारिश से फसलों को हो रहे नुकसान की चिंता है. बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बृंदा की मुखिया सत्यवती देवी गांव पहुंची और पीड़ित परिवार को सहयोग का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ें: रांची हिंसा मामले में अगली सुनवाई अब 21 नवंबर को होगी