नई दिल्ली : मानसून के फिर सक्रिय होने से एक ओर जहां देशभर में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. नई दिल्ली से लेकर यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, एमपी में में घनघोर बारिश की चेतावनी जारी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आठ जिलों में रेड अलर्ट और 23 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. ऐसे में कई जिलों के कलेक्टरों ने दिनांक 16 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी है. जानते हैं देश के विभिन्न राज्यों में क्या है मौसम का हाल.
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है. शनिवार को भी दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह के समय अच्छी बारिश हुई. दिल्ली के कई हिस्सों में घने बादल छाए रहे. इस समय बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों से ऐसा ही माहौल बना रहेगा. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. वहीं, अधिकतम तापमान गिरकर 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है.
इधर, मध्य प्रदेश में बीते दिनों से कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वालों दिनों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 23 जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में कई जिला कलेक्टरों ने दिनांक 16 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर तथा खरगोन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में शनिवार को एहतियात के तौर पर कम से कम कक्षा 5 तक के बच्चों को स्कूल ना भेजें.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में 15-17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना है. मध्यमहाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में 15 और 17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना है. अंडमान और निकोबार के विभिन्न क्षेत्रों में 17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना है. कोंकण और गोवा के विभिन्न क्षेत्रों में 16 और 17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना है. वर्षा के इस मौसम में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.