Joharlive Desk
नयी दिल्ली। भारतीय रलवे ने शनिवार को घोषणा की कि 21 मार्च से 14 अप्रैल तक की अवधि के दौरान यात्रा के लिए बुक कराये गये टिकटों का पूरा पैसा लौटाया जाएगा।
रेलवे ने बताया कि पी. आर. एस. काउंटर से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को किसी भी जोन के रेलवे मुख्यालयों मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (दावा) या चीफ क्लेम्स अफसर के नाम पर यात्रा विवरण के साथ टिकट डिपोजिट रसीद भरना होगा और उसे एक और दो जून 2020 जमा कराना होगा।
ई टिकट के लिए भी यही नियम है। इसके बाद यात्रियों के खाते में बुक किये गये टिकट की राशि डाल दी जाएगी। आई.आर.सी.टी.सी. बैलेंस रिफंड राशि प्रदान करने के लिए एक उपयोगिता तैयार करेगा।