Joharlive Desk

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने देशभर के विभिन्न राज्यों में 936 से अधिक टैंकरों में 15,284 मीट्रिक टन (एमटी) से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) वितरित किया है। अब तक करीब 234 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के द्वारा विभिन्न राज्यों को राहत पहुंचाई गई है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “नौ लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस 31 टैंकरों में 569 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ के साथ चल रही हैं। 4 टैंकरों में 80 मीट्रिक टन एलएमओ के साथ असम के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह करीब 11.30 बजे असम पहुंची है।”

कर्नाटक में ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा एलएमओ की डिलीवरी 1,000 मीट्रिक टन को पार कर गई है। मंत्रालय ने कहा, ऑक्सीजन एक्सप्रेस अब हर रोज देश को 800 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ पहुंचा रही है।

यह भारतीय रेलवे का प्रयास है कि अनुरोध करने वाले राज्यों को यथासंभव कम से कम समय में अधिक से अधिक एलएमओ वितरित किया जा रहा है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा ऑक्सीजन राहत 14 राज्यों तक पहुंचाई गई हैं, जिनमें उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम शामिल हैं।

मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 614 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3,609 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 566 मीट्रिक टन, दिल्ली में 4,300 मीट्रिक टन, हरियाणा में 1,759 मीट्रिक टन, राजस्थान में 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 1,063 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 320 मीट्रिक टन, तमिलनाड़ु में 857 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश में 642 मीट्रिक टन, पंजाब में 153 मीट्रिक टन, केरल में 246 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 976 मीट्रिक टन और असम में 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

रेलवे ने ऑक्सीजन आपूर्ति की जाने वाली जगहों के लिए विभिन्न रूटों की मैपिंग की है। किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए खुद को तैयार रखा है। एलएमओ लाने के लिए राज्यों द्वारा भारतीय रेलवे को टैंकर प्रदान किए गए हैं।

Share.
Exit mobile version