Bokaro (Manoj Sharma) : बेरमो में गोमो-बरकाकाना रेलखंड के फुसरो-बेरमो स्टेशन मार्ग के रेलवे जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे इंजीनियर व प्रशासनिक विभाग की ओर से दुकानदारों और मकान मालिकों को नोटिस उपलब्ध कराया गया. नोटिस फुसरो रेलवे स्टेशन से पश्चिम मार्ग के बैंक मोड़ स्थित रेलवे लाइन किनारे काबजा किए लोगों को चिन्हित कर नोटिस दिया है. जिससे की रेलवे किनारे बसे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
नोटिस प्राप्त होने के एक सप्ताह के बाद निर्मित ढांचे को गिराकर, जमीन को उसकी मूल स्थिति में बहाल करके, अनधिकृत रेलवे भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया है. अवैध निर्माण को खाली नहीं करने पर रेलवे द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान व मकान को तोड़ा जायेगा और तोड़ने का डेमेज चार्ज भी वसूला जायेगा और साथ ही मुकदमा भी दायर होगा. मिली जानकारी के अनुसार 35 से 40 लोगों को नोटिस उपलब्ध करा दिया गया है.
Also Read : टीवी मुक्त पंचायत अभियान के तहत खेला गया प्रदर्शनी क्रिकेट मैच
Also Read : जानें साल 2025 में कब-कब बजेगी शहनाई
Also Read : अब OYO में अविवाहित कपल को नहीं मिलेगी ENTRY, इस शहर से हुई शुरुआत
Also Read : बजट के लिये CM हेमंत ने लोगों से मांगा सुझाव, लॉन्च किया पोर्टल
Also Read : जामताड़ा में पत्रकार और उनके परिवार के साथ माड़-धाड़