Ranchi : रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D (लेवल 1) के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यताओं में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अब, वह उम्मीदवार भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं कक्षा पास की है, भले ही उनके पास ITI डिप्लोमा न हो. इससे पहले ITI डिप्लोमा या NCVT द्वारा प्रमाणित डिप्लोमा अनिवार्य था. लेकिन अब इस शर्त को हटा लिया गया है.
रेलवे बोर्ड ने 2 जनवरी को सभी रेलवे जोनों को एक लिखित संदेश भेजा, जिसमें कहा गया था कि पूर्व के दिशा-निर्देशों की समीक्षा करने के बाद यह बदलाव किया गया है.
आवेदन की तारीख
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी तथा अंतिम तिथि 22 फरवरी हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र की गिनती 01 जुलाई 2025 से की जाएगी. परीक्षा का आयोजन CBT मोड में होगा.
आयु सीमा में तीन साल की छूट
ग्रुप D भर्ती के नोटिस में कोविड महामारी के कारण उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट भी दी गई है. अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष से बढ़ाकर 36 वर्ष कर दी गई है.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए General/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST/EBC/महिला और ट्रांसजेंडर महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जो कि CBT परीक्षा में शामिल होने पर पूरी तरह वापस हो जाएगा.
Also Read : जामताड़ा में पत्रकार और उनके परिवार के साथ माड़-धाड़
Also Read : जमीन विवाद मामले में एक दर्जन लोगों पर FIR दर्ज
Also Read : बजट के लिये CM हेमंत ने लोगों से मांगा सुझाव, लॉन्च किया पोर्टल
Also Read : अब OYO में अविवाहित कपल को नहीं मिलेगी ENTRY, इस शहर से हुई शुरुआत