Railway Recruitment 2025 : यदि आप भी रेलवे में जॉब करने की इच्छा और योग्यता रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां, रेलवे भर्ती बोर्ड्स ने 7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स लेवल 1 के लिए 32 हजार से अधिक पदों पर आज 23 जनवरी को भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 22 फरवरी तक लिये जाएंगे. वहीं, आवेदन शुल्क का 23 फरवरी से 24 फरवरी तक भुगतान किया जा सकता है.
ये होनी चाहिए योग्यता
रेलवे की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इस बार आईटीआई या किसी अन्य प्रकार की विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा, अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर आपके पास ये योग्यता है, तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले, जिस जोन से आप RRB का फॉर्म भरना चाहते हैं, उसे सर्च करें. फिर भर्ती विज्ञापन संख्या 08/2024 पर क्लिक करें और “Click Here to apply online application” लिंक पर जाएं.
- फिर आपको RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर “Apply” लिंक पर दो ऑप्शन आएंगे. अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे हैं, तो “Create An Account” पर क्लिक करें. अगर पहले से आपका RRB अकाउंट है, तो “Already Have An Account?” पर जाएं.
- “Create An Account” पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसे ध्यान से भरें. फिर आपका ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई होगा. आधार कार्ड वेरिफाई होगा. अगर आधार नहीं है, तो वैकल्पिक दस्तावेज देखें.
- ईमेल और पासवर्ड कन्फर्म करने के बाद, आपका अकाउंट बन जाएगा. फिर वेबसाइट पर लॉगइन करके, विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में “Next” पर क्लिक करें. फॉर्म में सभी डिटेल्स भरें, जैसे पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फोटो अपलोड करते समय ध्यान रखें कि 10वीं की मार्कशीट, फोटो और सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें (30KB से 70KB तक).
- आखिर में, प्रेफरेंस और फॉर्म की प्रिव्यू चेक करें, फिर आवेदन शुल्क सब्मिट करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
Also Read: ट्रंप का डर, अमेरिकी गर्भवती महिलाओं में समय से पूर्व डिलीवरी की मची होड़
Also Read: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये पौधे, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!