ट्रेंडिंग

बिहार में बिना टिकट के यात्रा कर रहे यात्रियों से रेलवे ने वसूले 31 करोड़ रुपये, शीर्ष पर दानापुर मंडल

पटना : पूर्व मध्य रेलवे में चालू वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 14 मई तक अनियमित यात्रा के कुल 4 लाख 87 हजार 600 मामले सामने आये, जिनसे लगभग 31 करोड़ 55 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये. इसके लिए सभी पांच मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के फलस्वरूप रेलवे को यह उपलब्धि हासिल हुई है. यह पूरे भारत में बिना टिकट यात्रियों से सबसे अधिक वसूली है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि दानापुर मंडल, सोनपुर मंडल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल, समस्तीपुर मंडल और धनबाद मंडल में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. करीब डेढ़ महीने में रेलवे ने चार लाख से ज्यादा बेटिकट यात्रियों से करीब 31 करोड़ 55 लाख रुपये वसूले. रेलवे का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

शीर्ष पर दानापुर मंडल

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच अभियान के दौरान दानापुर मंडल में करीब 1 लाख 23 हजार लोग बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते पकड़े गये. इससे जुर्माने के रूप में करीब 07.67 करोड़ रुपये रेलवे राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ. इसी प्रकार सोनपुर मंडल में 1 लाख 12 हजार लोगों से 07.32 करोड़ रुपये, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मंडल में 86 हजार 500 लोगों से 5.45 करोड़ रुपये जुर्माना के रूप में प्राप्त हुए, जबकि समस्तीपुर मंडल में एक लाख से अधिक लोग बिना टिकट/उचित टिकट के पाए गए. वह अथॉरिटी जाने के दौरान पकड़ा गया था, जिसने धनबाद डिवीजन में 65 हजार से ज्यादा लोगों से 7.46 करोड़ रुपये और 3.69 करोड़ रुपये की रकम ली थी.

रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के सभी पांच मंडलों के स्टेशनों और ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है. जुर्माने के तौर पर 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की गई है. रेल यात्रियों से भी अनुरोध है कि वे बिना टिकट ट्रेन से यात्रा न करें. अन्यथा जुर्माने के साथ कार्रवाई भी की जायेगी. सीपीआरओ ने बताया कि दानापुर मंडल में आज 290 यात्री बिना टिकट पकड़े गये. गुलजारबाग स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के 5 मिनट के अतिरिक्त ठहराव को लेकर टिकट चेकिंग स्टाफ आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 290 यात्रियों को बिना टिकट अनियमित यात्रा के आरोप में पकड़ा गया. जुर्माने के तौर पर 87,285 रुपये वसूले गए हैं. यह अभियान पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाया गया.

इसे भी पढ़ें: कार चला रहे फार्मासिस्ट की हार्ट-अटैक से मौत, बैठे-बैठे चली गई जान

Recent Posts

  • क्राइम

मुर्गा की तरह प्रेमिका को कई टुकड़ों में काटकर दफनाया, डेढ़ साल चला था लिव इन रिलेशन

रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…

33 minutes ago
  • खेल

चार साल के सस्पेंशन पर पहलवान बजरंग पूनिया का आया बयान, NADA पर लगाए गंभीर आरोप

Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…

1 hour ago
  • जोहार ब्रेकिंग

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, झारखंड-बिहार में बढ़ी ठंड, तमिलनाडु में भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…

2 hours ago
  • जोहार ब्रेकिंग

JPSC नियुक्ति घोटाले के आरोपियों की बढ़ी परेशानी, CBI ने 12 साल में जांच पूरी कर 70 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, कल सुनवाई

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…

2 hours ago
  • धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 27 November 2024 : मेष, मिथुन, तुला समेत अन्य राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानें

मेष राशि  : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही  किसी नया कार्य या समान…

3 hours ago
  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

15 hours ago

This website uses cookies.