बोकारो : रेलवे सुरक्षा बल ने रेल यातायात के संदर्भ में ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है. आरपीएफ बोकारो की ओर से बाधडीह स्टेशन के निकट बासा गांव में स्थानीय लोगों को बाल विवाह, ट्रेन पर पथराव, रेलवे ट्रैक और मानव रहित रेलवे फाटकों को सावधानी से पार करने, अनावश्यक रेल पटरी पर नहीं आने और मवेशियों के अतिक्रमण के संदर्भ में जागरूक किया.

रेलवे सुरक्षा बल की पहल का स्वागत

बताया गया कि किस तरीके से रेलवे कानून के साथ-साथ आम लोगों की जान की भी हिफाजत हो सकती है. यह अभियान ग्रामीण इलाकों में ऑपरेशन जन जागरण के तहत शुरू किया गया है. आरपीएफ की ओर से यह भी बताया जा रहा है कि रेलवे कानून के उल्लंघन से किस तरह का संकट आ सकता है. आरपीएफ की इस पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया है.

Share.
Exit mobile version