रांची : मुंबई हावड़ा मेल दुर्घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया. 30.07.2024 के अहले सुबह 3:45 में मुंबई हावड़ा मेल अप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां ने हेल्पलाइन जारी किया है. 6204800965, 8789080490 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा 72770, 06587-238072, 73523 और 0657-2290324 भी जारी किया गया है. दुर्घटना की सूचना के बाद मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है. वहीं रेस्क्यू जारी है.