नई दिल्ली : छठ पूजा को लेकर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाता है, जिससे यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके. आइए जानते हैं 13 नवंबरयानी आज से छठ तक कौन सी ट्रेनें चलने जा रही हैं.
मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से प्रत्येक18 नवंबर और 25 नवंबर को 11.05 बजे रवाना होगी. अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल 19 और 26 नवंबर को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी.
हैदराबाद-पटना दिवाली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
हैदराबाद-पटना दिवाली स्पेशल ट्रेन (07003) 13 नवंबर, 18 नवंबर और 20 नवंबर 2023 को चलेगी. ट्रेन हैदराबाद से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन शाम 05.15 बजे पहुंचेगी. वहीं, वापसी में पटना-हैदराबाद ट्रेन (07004) 15 नवंबर, 20 नवंबर और 22 नवंबर 2023 को चलेगी. पटना से रात 03.35 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन अगले दिन सुबह 10 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ट्रेन सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंछेरेयाल, सिरपुर कागजनगर, बलहारशाह, गोंडिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी.
सिकंदराबाद-बनारस दिवाली स्पेशल ट्रेन टाइम टेबल और ठहराव
सिकंदराबाद-बनारस (07005) 15 नवंबर 2023 और 22 नवंबर 2023 को चलेगी. ट्रेन सिकंदराबाद से बुधवार रात 09.40 बजे निकलेगी. ट्रेन शुक्रवार को सुबह 06.30 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में बनारस-सिकंदराबाद (07006) ट्रेन 17 नवंबर, 24 नवंबर 2023 को चलेगी. शुक्रवार को सुबह 08.35 बजे निकलेगी. ये शनिवार को शाम 06.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, बेल्लमपल्ली, सिरपुर, कागजनगर, बलहारशाह,नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी.
सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज
सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (07007) 12 नवंबर 2023, 19 नवंबर 2023 के दिन चलेगी. ट्रेन रविवार को सिकंदराबाद से सुबह 10.30 बजे चलेगी. ट्रेन मंगलवार को सुबह छह बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में रक्सौल-सिकंदराबाद ट्रेन (07008) 14 नवंबर, 21 नवंबर 2023 को चलेगी. ट्रेन मंगलवार को रक्सौल से शाम 07.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन गुरुवार को दोपहर 02.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. ट्रेन दोनों तरफ बोलरुम, मेदचल, अंकानापेट, कामरारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड़, नानदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली डक्कन, वाशिम, अकोला, खंडवा, इटरसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामणी जंक्शन पर रुकेगी.
इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त