नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है. अब, रेल टिकटों की बुकिंग केवल 60 दिन पहले से ही की जा सकेगी, जबकि पहले यह बुकिंग 120 दिन पहले तक संभव थी.बता दें कि यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा. 31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. रेलवे ने बताया कि 1 नवंबर से एडवांस रिजर्व पीरियड 60 दिन (यात्रा के दिन को छोड़कर) का होगा, और बुकिंग इसी के अनुसार की जाएगी. इसके अलावा, यदि किसी ने 60 दिनों के एडवांस रिजर्व पीरियड के अंतर्गत टिकट बुक किया है, तो उसे रद्द करने की अनुमति होगी. विशेषकर ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन ट्रेनों का पहले से ही कम एडवांस रिजर्व पीरियड है, जैसे गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस, उन पर यह नया नियम लागू नहीं होगा. इसके साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की बुकिंग सीमा में भी कोई बदलाव नहीं होगा.