रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में डेवलपमेंट वर्क के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर रोलिंग ब्लाक लिया जाएगा जिससे कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी. इसे लेकर रेलवे की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल 03.01.2024, 10.01.2024 और 17.01.2024 को रद्द रहेगी
08168/08167 झारसुगुड़ा-राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल 06.01.2024, 13.01.2024 और 20.01.2024 को रद्द रहेगी
18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 06.01.2024, 13.01.2024 और 20.01.2024 को रद्द रहेगी
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 06.01.2024, 13.01.2024 और 20.01.2024 को रद्द रहेगी
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 01.01.2024, 08.01.2024, 15.01.2024 और 22.01.2024 को रद्द रहेगी
18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 06.01.2024, 13.01.2024 और 20.01.2024 को रद्द रहेगी
18176 झारसुगुड़ा-हटिया मेमू पैसेंजर 31.12.2023, 07.01.2024, 14.01.2024 और 21.01.2024 को रद्द रहेगी
ये ट्रेनें रहेगी प्रभावित
ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/01/2024 का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारम्भ होगा. इन ट्रेनों का आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा
ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 01/01/2024, यात्रा प्रारंभ दिनांक 03/01/2024, यात्रा प्रारंभ दिनांक 05/01/2024 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/01/2024 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया,कोटशिला, मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मूरी होकर चलेगी.
इसे भी पढ़ें: घने कोहरे के कारण दिल्ली में 80 फ्लाइट लेट, देरी से चल रही हैं कई ट्रेनें