कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गझंडी रेलवे कॉलोनी में शनिवार को एक महिला फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। उसकी पहचान सोनी कुमारी (25) के रूप में हुई है। उसका पति रेलवे में ट्रैक मैन है।उसके पति मनीष कुमार के मुताबिक वह आज सुबह काम पर गझंड़ी निकल गया था। बाद में उसके पास फोन आया कि घर का दरवाजा बंद है। वह घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी ने खुदकुशी कर ली है।
उसे कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।