जामताड़ा : बुधवार की शाम में हुई रेल दुर्घटना के बाद गुरुवार को रेलवे सेफ्टी टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. रेलवे के हावड़ा और आसनसोल जोन के अधिकारी मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. हावड़ा, आसनसोल तथा मधुपुर से आई टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया. टीम में कुल पांच सदस्य मौजूद थे. घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर हावड़ा से आए अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. जांच टीम ने मुख्य रूप से ट्रेन के रुकने तथा घटना के वक्त ट्रेन की गति के बारे में जांच पड़ताल कर रही थी. साथ ही सिग्नल संबंधी भी जानकारी जुटाई जा रही थी.
हावड़ा से आये अधिकारी ने बताया कि वह अभी जांच करने आए हैं, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. घटनास्थल के अलावे टीम के सदस्यों ने स्थल के दोनों और लगभग आधा किलोमीटर तक पैदल चलकर जांच पड़ताल की. इस दौरान उन लोगों के द्वारा वीडियोग्राफी भी की गई. इधर रेल पुलिस ने दुर्घटना के शिकार हुए जमुई जिला निवासी मृतक सुरेंद्र प्रसाद यादव और ठाकुर माजी का शव अंत:परीक्षण के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. घटना के दूसरे दिन भी घटनास्थल पर लोगों का आना-जाना लगा रहा. बताते चलें कि जामताड़ा स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर कालाझरिया गांव के समीप ट्रेन से कट कर दो व्यक्ति की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Features : अब तारीख से सर्च कर सकेंगे मैसेज
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.