JoharLive Desk
सेंट्रल रेलवे, मुम्बई ने अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 2562 पद भरे जाएंगे। ये नियुक्तयां विभिन्न डिविजन/वर्कशाप और यूनिट के लिए अलग-अलग ट्रेड में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2020 है। इन पदों को भरने के लिए न तो कोई लिखित परीक्षा होगी और न ही कोई इंटरव्यू होगा। चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। यहां पढ़ें रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :
1. अप्रेंटिस के कुल पदों की संख्या : 2562
2. रिक्तियों का विवरण वर्कशॉप/यूनिट के अनुसार
मुम्बई क्लस्टर में रिक्तियों का विवरण वर्कशॉप/यूनिट के अनुसार
कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वादी बंडर
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 182 (अनारक्षित : 92)
वेल्डर, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
कारपेंटर, पद : 28 (अनारक्षित : 15)
पेंटर (जनरल), पद : 24 (अनारक्षित : 12)
टेलर (जनरल), पद : 18 (अनारक्षित : 09)
कल्याण डीजल शेड
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 11 (अनारक्षित : 05)
मशीनिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
मेकेनिक डीजल, पद : 33 (अनारक्षित : 17)
लैबोरेटरी असिस्टेंट (सीपी), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
कुर्ला डीजल शेड
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 24 (अनारक्षित : 12)
मेकेनिक डीजल, पद : 36 (अनारक्षित : 19)
एसआर. डीईई (टीआरएस) कल्याण
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 62 (अनारक्षित : 31)
टर्नर, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 10 (अनारक्षित : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 62 (अनारक्षित : 31)
मशीनिस्ट, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
लैबोरेटरी असिस्टेंट (सीपी), पद : 05 (अनारक्षित : 03)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 20 (अनारक्षित : 11)
एसआर. डीईई (टीआरएस) कुर्ला
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 90 (अनारक्षित : 46)
टर्नर, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 03 (अनारक्षित : 01)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 93 (अनारक्षित : 47)
परेल वर्कशॉप
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 26 (अनारक्षित : 13)
मशीनिस्ट, पद : 34 (अनारक्षित : 17)
शीट मेटल वर्कर, पद : 27 (अनारक्षित : 14)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 27 (अनारक्षित : 14)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 35 (अनारक्षित : 18)
वाइंडर, पद : 32 (अनारक्षित : 16)
मेकेनिक मशीन टूल्स मेंटीनेंस, पद : 24 (अनारक्षित : 12)
टूल एंड डाई मेकर, पद : 68 (अनारक्षित : 35)
मेकेनिक (मोटर व्हीकल), पद : 07 (अनारक्षित : 03)
मेकेनिक डीजल, पद : 138 (अनारक्षित : 70)
माटुंगा वर्कशॉप
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
मशीनिस्ट, पद : 24 (अनारक्षित : 12)
मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस, पद : 45 (अनारक्षित : 23)
फिटर, पद : 184 (अनारक्षित : 92)
कारपेंटर, पद : 118 (अनारक्षित : 59)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 51 (अनारक्षित : 25)
पेंटर (जनरल), पद : 35 (अनारक्षित : 18)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 90 (अनारक्षित : 45)
एस एंड टी वर्कशॉप, बाइकुला
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 26 (अनारक्षित : 13)
टर्नर, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
मशीनिस्ट, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
वेल्डर, पद : 08 (अनारक्षित : 04)
प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रिक सिस्टम मेंटीनेंस, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पेंटर (जनरल), पद : 04 (अनारक्षित : 02)
भुसावल क्लस्टर- रिक्तियों का विवरण वर्कशॉप/यूनिट के अनुसार
कैरीज एंड वैगन डिपो
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 107 (अनारक्षित : 54)
वेल्डर, पद : 12 (अनारक्षित : 07)
मशीनिस्ट, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रिक लोको शेड
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 38 (अनारक्षित : 19)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 38 (अनारक्षित : 19)
वेल्डर, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 56 (अनारक्षित : 29)
फिटर, पद : 53 (अनारक्षित : 27)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 07 (अनारक्षित : 04)
प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित)
मनमाड वर्कशॉप
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 27 (अनारक्षित : 14)
टर्नर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
मशीनिस्ट, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 07 (अनारक्षित : 04)
मेकेमिक (मोटर व्हीकल), पद : 01 (अनारक्षित)
मेकेनिक डीजल, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
पेंटर (जनरल), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
टीएमडब्ल्यू नासिक रोड
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
मशीनिस्ट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
वेल्डर, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 26 (अनारक्षित : 13)
कारपेंटर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
मेकेनिक डीजल, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
पुणे क्लस्टर- रिक्तियों का विवरण वर्कशॉप/यूनिट के अनुसार
कैरीज एंड वैगन डिपो
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 20 (अनारक्षित : 10)
मशीनिस्ट, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
वेल्डर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पेंटर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
कारपेंटर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
डीजल लोको शेड
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
मेकेनिक डीजल, पद : 55 (अनारक्षित : 28)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 55 (अनारक्षित : 28)
वेल्डर, पद : 08 (अनारक्षित : 04)
मशीनिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
पेंटर, पद : 01 (अनारक्षित)
नागपुर क्लस्टर
(रिक्तियों का विवरण वर्कशॉप/यूनिट के अनुसार)
कैरीज एंड वैगन डिपो
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 69 (अनारक्षित : 33)
पेंटर, पद : 01 (अनारक्षित)
वेल्डर, पद : 08 (अनारक्षित : 04)
कारपेंटर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
इलेक्ट्रिक लोको शेड, अजनी
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 33 (अनारक्षित : 17)
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
सोलापुर क्लस्टर
(रिक्तियों का विवरण वर्कशॉप/यूनिट के अनुसार)
कैरीज एंड वैगन डिपो
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 54 (अनारक्षित : 28)
कारपेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
मशीनिस्ट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
वेल्डर, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
पेंटर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
मेकेनिक डीजल, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
कुर्दुवाडी वर्कशॉप
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
कारपेंटर, पद : 02
मशीनिस्ट, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
वेल्डर, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
पेंटर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
3. योग्यता (उपरोक्त सभी पद)
– मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो।
– इसके साथ न्यूनतम 50% फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
4. स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा।
5. आयु सीमा
– 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
– उम्मीदवारों का जन्म 01 जनवरी 1996 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद न हुआ हो।
– अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
6. आवेदन शुल्क
– 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
– एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
7. चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
8. आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.rrccr.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर इंटर बटन क्लिक करें। नए पेज पर Online application for Engagement of Apprentices under the Apprentices Act 1961…लिंक दिखाई देगा। इसके नीचे दिए क्लिक हियर टू व्यू/डाउनलोड नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। अब ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन के नीचे दिए क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
– खुलने वाले नए वेबपेज पर क्लिक हियर टू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे निर्देशानुसार भरे और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें। ऐसा करने से पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर आएगा।
– अब संबंधित वेब पेज पर वापस आएं और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
– फॉर्म में मांगी गई शैक्षणिक व अन्य जानकारियों को दर्ज सावधानी पूर्वक दर्ज करें। इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
– फोटो का साइज 20 से 70 केबी और हस्ताक्षर का साइज 20 से 30 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
– इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अंत में ‘सब्मिट’ का बटन दबाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अब उसी वेब पेज पर वापस आकर ‘प्रिंट’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से आवेदन पत्र की ऑटोजेनरेटेड कॉपी डाउनलोड हो जाएगी। उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
9. ये दस्तावेज करने होंगे अपलोड
– 10वीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि को जांचने के लिए)।
– जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
– दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 जनवरी 2020 (शाम पांच बजे तक)
10. अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : [email protected]
वेबसाइट : www.rrccr.com