धनबाद : पूर्वमध्य रेल धनबाद डिवीजन के महाप्रबंधक ए. के. खंडेलवाल ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. छठ महापर्व के समय यात्रियों की काफी भीड़ रहती है जिसके लिए रेलवे ने व्यापक प्रबंधन की बात कही. महाप्रबंधक ए. के. खंडेलवाल ने कहा कि धनबाद डिवीजन ने भी काफी अरेंजमेंट किए है. यहां से लगभग 21 ट्रेन एक्स्ट्रा चलने की बात कही. जिससे यात्रियों को परेशानी न हो. उन्हें आसानी से समय पर ट्रेन मिल जा सके. ट्रेनों में किसी तरह की घटना ना हो और गंदगी न फैलाने के लिए यात्रियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि इधर-उधर कचरा ना फैलाएं और ना ही किसी तरह का बारूदी सामान या जलावन सामान ले जायें.
इसे भी पढ़ें: शहर के मॉड्यूलर टॉयलेट होंगे अपग्रेड, मिलेगी बेहतर सुविधा