बोकारो : धनबाद-बरकाकना रेल खंड के बीच बेरमो स्थित बोकारो थर्मल रेलवे क्रॉसिंग में अहले सुबह खाली हाईवा गाड़ी JHO9AA- 0271 अचानक सुबह रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान हाईवा का जक खड़ा हो गया और लगभग 30 फीट की ऊंचाई में बेरियर लगे लोहे की बीम को मारा. बीम गिरकर ड्राइवर के केबिन स्थित चेचिस पर गिरा जिससे हाईवा रेलवे क्रोशिंग के पास फंस गया. मामले में कोई बड़ी घटना नहीं घटी, अगर वह लोहे का भारी बीम ड्राइवर के केबिन में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले में रेलवे गेटमैन विश्वनाथ मोची ने बताया कि हम लोग केबिन के अंदर बैठे थे. अचानक तेज आवाज आने पर बाहर निकाल कर देखें तो हाईवा का डाला गेट लगाने वाले बड़े बम में लग गया था और वह ट्रक के ऊपर गिरा हुआ था जिसके कारण रेलवे क्रॉसिंग जाम हो गया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई हाईवा का ड्राइवर भाग गया.
वहीं दूसरी ओर इस घटना के कारण सड़क यातायात लगभग 05 घंटे तक बाधित रहा, सुबह पाली कार्य में जा रहे मजदूर अधिकारी घंटो जाम में फंसे रहें. काफी मशक्कत के बाद रेलवे क्रॉसिंग जाम को सुचारू रूप से बहाल किया गया.
इसे भी पढ़ें: शादी के 14 साल बाद ईशा कोप्पिकर ने पति टिम्मी नारंग से लिया तलाक