कोलकाता : कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मानवीय भूल प्रतीत होती है. लेकिन हम जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कह पाएंगे. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के पायलट की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है. इसलिए वास्तविकता को समझने के लिए हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना होगा.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन सह सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने भी कहा कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए रेल हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया होगा. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो चुका है और जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे हर तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए काम कर रहा है. यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जया वर्मा सिन्हा ने कहा है कि रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ‘कवच’ लगाने की प्रक्रिया चल रही है.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. रेलवे ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वहीं, प्रधानमंत्री ने भी मुआवजे का ऐलान किया है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.