धनबाद: रेल प्रशासन ने मंगलवार को प्लेटफार्म नम्बर 7 में स्थित स्टालों में सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया. स्टॉलों में जांच के दौरान रेल नीर पानी के आलवे अन्य ब्रांड के पानी बोतल मिला. इस दौरान रेल यात्रियों को अन्य ब्रांड के पानी बोतल बेचते स्टॉल दुकानदार पाए गए. वहीं जांच के दौरान एक्सपायरी बेकरी प्रोडक्ट, कोल्ड्रिंक्स व अन्य सामान भी मिला जिसे रेल प्रशासन ने मौके से जब्त कर लिया. वहीं जब्त सामानों को रेल अधिकारी द्वारा रेल मजदूरों से प्लेटफार्म नम्बर 7 और 6 के बीच गुजरी रेल पटरी से ढुलवाया गया. रेल अधिकारी रेल पटरी के बीच से नही गुजरने के नियम को खुद अवेहलना करवा रहे थे.

जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने कहा रेलवे प्लेटफार्म में रेल नीर के आलवे अन्य ब्रांड के पानी बोतल प्लेटफार्म स्टॉलों से बिक्री करने की जानकारी मिली थी. जिसे लेकर जांच अभियान चलाया गया. जांच में रेल नीर के आलवा अन्य ब्रांड के पानी बोतल, एक्सपायरी बेकरी प्रोडक्ट भारी मात्रा में मिला, जिसे जब्त किया गया है. आगे भी यह जांच अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: इस्तीफे के बाद बोले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट

Share.
Exit mobile version