नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. घटना मेट्रो के पिंक रूट पर हुई है. जहां गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के फुटओवर ब्रिज की रेलिंग भरभरा कर सड़क के ऊपर गिर गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान ट्रैफिक चालू था. मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि दिल्ली मेट्रो का पिंक रूट नया बना है. ऐसे में मेट्रो स्टेशन के कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. फिलहाल, पिंक लाइन पर गोकुलपुरी स्टेशन से मेट्रो ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है. सिंगल लाइन से अप और डाउन, दोनों साइड की ट्रेनें निकाली जा रही हैं.
कैसे क्या हुआ
दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह तक सब कुछ सामान्य ही चल रहा था. दिन के करीब 11 बजे अचानक ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म की रेलिंग का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिरने लगा. उस दौरान सड़क पर ट्रैफिक भी था. फुटओवर ब्रिज से टूटने वाला हिस्सा एक रेलिंग थी, इससे अधिकतर मलबा सड़क के किनारे वाले हिस्से पर गिरा. इससे कई लोग इसकी चपेट में आने से बच गए.