रामगढ़: जम्मू तवी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के पतरातु-टोकीसूद स्टेशन के बीच पास मानव रहित क्रॉसिंग पर 18309 संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस ने एक मारुती वैन को टक्कर मार दी. मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग वैन में कोयला लादकर रेलवे पटरी को पार कर रहे थे, इसी दौरान मारुति वैन पटरियों के बीच फंस गई.

जिसके बाद पतरातू स्टेशन से खुली संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस ने वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि हादसे के बाद रेल यातायात बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार, टोकीसूद स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे फाटक को पार कर रहे मारुति वैन ट्रैक पर ही फंस गई जिसके कारण संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस मारुति वैन से टकरा गई और मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए.

हालांकि घटना में ट्रेन में ट्रेन में बैठे यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. घटना के कारण अप और डाउनलोड दोनों लाइन क्षतिग्रस्त हो गए और पूरी तरह से रेल यातायात बाधित हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर बरकाकाना से अधिकारी पहुंचे और और जल्द से जल्द ट्रैक को ठीक करने के निर्देश दिए.

Share.
Exit mobile version