जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेलवे अंतर्गत अलग अलग रेल मंडल के स्टेशन के पास चल रहे अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम का रेल परिचालन पर असर पड़ रहा है. इस वजह से रेलवे ने 23 सितंबर की कई ट्रेनों का परिचालन का रद्द कर दिया है. रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है.
कुड़मी आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी समाज आंदोलनरत है. कुड़मी जनजाति के विभिन्न संगठनों के द्वारा अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया गया है. जिससे रेल परिचालन बाधित हुआ है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत अलग अलग रेल मंडल में चल रहे जन आंदोलन के कारण रेलवे ने 23 सितंबर 2022 को कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी किया है.
जमशेदपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें इसमें शामिल हैं. जबकि प्रतिदिन सुबह शाम चलने वाली टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम का असर लगातार रेल परिचालन पर पड़ रहा है. रेलवे ने कहा है कि अगर आंदोलन वापस ले लिया जाता है तो रद्दीकरण परिवर्तन के अधीन है.
23 सितंबर 2022 को रद्द ट्रेनों की सूचीः
08060/08059 टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन, 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस, 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस, 18183/18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल ट्रेन, 08174/08173 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर स्पेशल ट्रेन, 08160/08159 टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन, 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22861/22862 हावड़ा-कांताबंजी-हावड़ा एक्सप्रेस, 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस, 08014/08013 चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन, 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा स्पेशल ट्रेन, 03595/03596 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल ट्रेन, 08649/08650 आद्रा-पुरुलिया-आद्रा स्पेशल ट्रेन, 03598/03597 आसनसोल-रांची-आसनसोल स्पेशल ट्रेन, 18116/18115 चक्रधरपुर-गोमोह-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 03592/03591 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल स्पेशल, 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन, 18086 रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस, ट्रेनें शामिल हैं.