जमशेदपुरः शहर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इलाके में सौदागर लगातार इलाके के युवाओं को इसकी जद में ले रहे हैं. भले ही पुलिस ड्रग्स पर नकेल कसने की लगातार कोशिश कर रही है, कारोबारी पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन आदत ऐसी हो गई है सौदागरों की, ये कारोबार उनसे छोड़ा ही नहीं जा रहा है.
जमशेदपुर को नशा मुक्त बनाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से नशा का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी के बावजूद नशा का कारोबार किया जा रहा है. जिसे देखते हुए डीआईजी के निर्देश पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स ने जुगसलाई गरीब नवाज कालोनी में छापामारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ
शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में नशा के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है. स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार अपराधी नौशाद के पास से 240 ग्राम गांजा, महिला शमीमा बेगम के पास से 246 ग्राम गांजा और अमजद अली के पास से 89 ग्राम गांजा, 33 कोरेक्स, व्हाइटनर 10, निटरोसेन-10 के 7 टैबलेट्स बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.मामले का खुलासा करते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीन लोगों में एक महिला और उसका एक साथी साल 2020 में नशा का कारोबार करने के मामले में रंगेहाथों पकड़े थे, इस मामले में उन्हें जेल भी भेजा गया था. जनवरी 2021 में जेल से छूटने के बाद फिर से इनकी ओर से गांजा और अन्य नशीला पदार्थ बेचने की सूचना पर कार्रवाई की गई.