Joharlive Team
सिमडेगा। जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोलेबिरा में प्रशासन द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान निर्मित हड़िया व देसी शराब को नष्ट किया गया. वहीं लोगों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई।
कोलेबिरा थाना क्षेत्र के पुजार टोली और बाजार टोली में प्रशासन द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। अंचलाधिकारी प्रताप मिंज के नेतृत्व में कोलेबिरा पुलिस ने अवैध हड़िया व दारू के निर्माण तथा बिक्री को लेकर इन गांवों के कई घरों में अचानक धावा बोला। इस दौरान मौके से पाए गए अवैध हड़िया तथा जावा महुआ आदि को नष्ट किया गया। साथ ही भविष्य में अवैध दारू की चुलाई न करने की हिदायत भी दी। विदित हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में शराब आदि की बिक्री से इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है।
चूकिं सिमडेगा अभी भी पिछड़े जिलों में गिना जाता है और ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की भीड़ एकत्र होना खतरे की घंटी है। इसके मद्देनजर प्रशासन कोई चूक नहीं रखना चाहती है, जिससे कि कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ जाये। दर्जनों घरों में छापेमारी के दौरान सीओ व पुलिस पदाधिकारी ने देसी दारू व हड़िया बनाने और बेचने को लेकर सख्त चेतावनी दी। साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की बात कही। दर्जनों घरों में छापेमारी के दौरान प्राप्त जावा महुआ आदि को मौके पर ही नष्ट किया गया। कोरोना संकट के बीच प्रशासन ऐसी कोई भी चूक की गुंजाइश नहीं रखना चाहता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़े।