बोकारो – सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों से कोयले का चोरी या यूं कहें की जबरन कोयला का अवैध उठाव आम बात है. कभी कभार पुलिस एवं कॉलोनी के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा खानापूर्ति के लिए छापामारी अभियान दिखा दिया जाता है. इसी क्रम में जारंगडीह परियोजना के कांटा घर सहित क्रेशर के पास से हो रही अवैध कोयला ढुलाई को रोकने के लिए कथारा महाप्रबंधक के आदेशानुसार शनिवार को छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व मे बोकारो थर्मल थाना के सहयोग से क्षेत्रीय गस्ती दल एवं जारंगडीह गस्ती दल संयुक्त रूप से की गई गई. वहीं गस्ती गाड़ी को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए. छापामारी के दौरान कोयला की अवैध ढुलाई में संलिप्त कोयला से लदा 3 मोटरसाइकिल तथा 5 साइकिल को जप्त कर गस्ती दल के जवानों के द्वारा मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया, तथा कोयला से भरा लगभग 50 बोरा कोयला जिसका वजन लगभग 3 टन बरामद कोयला को जरांगडीह कोलियरी के कोयला स्टॉक में मिला दिया गया.
गस्ती में मौजूद जवानों में इबरार हुसैन, नागेश्वर नोनिया, मंटू सिंह, गौतम राम, भुनेश्वर, बजरंग लाल बोकारो थर्मल थाना की पुलिस तथा होम गार्ड के जवान भी शामिल थे.