गुमला : चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्गपदमपुर गांव के समीप पशुतस्करी करते पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस लोगों के साथ मिलकर पशु को तस्करी कर चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर से बांझी कुसूम होते हुए कुदलीबाड़ी के रास्ते से बंगाल ले
जानेवाले थे. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपील चौधरी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया.
टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार करते हुए पदमपुर गांव में छापामारी कर गौवंशीय पशुकी तस्करी एवं परिवहन करते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. जबकि 102 गौवंशीय पशु, चार लाख 98 हजार रुपये नगद, एक मारुति कार, 10
मोटरसाईकिल एवं स्कूटी, तीन मोबाईल फोन के साथ पकड़ा गया.
पकड़े गये लोगों से पुछने पर उनके द्वारा गौवंशीय पशुकी अवैध व्यापार मेंअपनी-अपनी संलिप्ता स्वीकर की. घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी कर रही है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विपिन टोप्पो, सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार के अलावे सशस्त्र बल एवं सहायक पुलिस के जवान शामिल थे.