जामताड़ा : जिले के साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में साइबर अपराध के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने साइवर क्राइम करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. DSP अशोक कुमार राम ने बताया कि SP को सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में साइबर अपराधी सक्रिय है. जिसके बाद साइबर थाना प्रभारीअब्दुल रहमान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी किया गया. इस छापेमारी में रामपुर माधोपुर गांव से टिंकू मंडल, सुखाल्टैंड गांव से राकेश दास और मनीष कुमार मंडल को साइबर अपराध को अंजाम देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. वहीं अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, 8 फर्जी सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया.
अपराधी गैस कनेक्शन अपडेट के नाम पर करते थे ठगी
इस दौरान साइबर DSP ने बताया कि पकड़े गए तीन में से दो अपराधी का अपराधिक रिकॉर्ड बहुत पुराना है. 30 वर्षीय टिंकू मंडल और 22 वर्षीय राकेश दास पूर्व में भी साइबर अपराध के केस में जेल जा चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ये लोग गैस सप्लाई और बिजली बिल बकाया होने की बात कह कर कनेक्शन काटने की धमकी देंते हैं. फिर उन्हें अपडेट करने के नाम पर विभिन्न तरीकों से साइबर ठगी करते थे. साथ ही ये अपराधी जिओ कस्टमर केयर के स्टाफ बनकर जिओ सिम बंद होने की बात कह कर और फिर उन्हें अपने झांसी में लेकर ठगी करते थे. वहीं इस छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा आरक्षी अभय कुमार मिश्रा, बिष्णु माझी, सुनील हसदा, सतीश मुर्मू, रविंद्र ठाकुर सहित अन्य कर्मी शामिल थे.