Joharlive Team

रांची/गुमला। रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम पंचायत के जोड़ाजाम के समीप पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने मंगलवार को 43000 रुपये लूट लिए थे।जिसकी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चैनपुर एस डी पी ओ कुलदीप कुमार के द्वारा एक छापामारी टीम का गठन थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया जिसके बाद घटना के 24 घंटों के अंदर लूटकांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो अपराधी क्रमशः संतोष लोहरा उम्र 32 वर्ष पिता फेकू लोहरा ग्राम बकसपुर थाना रायडीह एवं संदीप कुजूर उम्र 34 वर्ष पिता भिनसेन्ट कुजूर ग्राम सिपरिंगा लुरदटोली वर्तमान पता महादेव नगर सिलम थाना रायडीह को गिरफ्तार का जेल भेज दिया।

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार ने बतलाया कि मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे जोड़ाजाम के पास गुलेल से ऑटो को मार कर अपराधियों ने स्टालिका कुजूर उम्र 70 वर्ष से 43000 रुपए की लूटपाट कर ली थी।घटना के बाद उक्त बृद्ध महिला के द्वारा लूटपाट की घटना का प्राथमिकी रायडीह थाना में दर्ज की गई थी। छापामारी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को कुलदीप कुमार एस डी पी ओ चैनपुर, थाना प्रभारी रायडीह संजय कुमार,परि पु अ नि कृष्ण कुमार गुप्ता,नीतीश कुमार उज्वल कुमार स अ नि फागुराम उराव,नागमणि सिंह,हवलदार नकुल मेहतर,आरक्षी रविन्द्र भारती, विरसा सुरीन,संदीप उराव,लेदा मुंडा। एसपी ने किया छापामारी टीम को 3000 रुपये इनाम देने की बात कही है।

Share.
Exit mobile version