Johar live news desk: धालभूम में स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में सोमवार को साकची क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान धालभूम मे शारदामणि स्कूल और राजस्थान विद्या मंदिर के आसपास की दुकानों और पान गुमटी में औचक छापेमारी की गई।
इस कार्रवाई में पांच दुकानों से तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए और दुकानदारों से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जांच दल में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन भी शामिल थे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्कूलों के आसपास के क्षेत्रों में दुकानों और पान गुमटी में तंबाकू, सिगरेट और पान मसाला उत्पादों की जांच की जा रही है। जिन दुकानों में तंबाकू उत्पाद पाए गए, उन दुकानदारों को दोबारा तंबाकू उत्पाद की बिक्री करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Read also: दुकान का शटर उठाते ही ठोक डाला… जानें मामला
Read also: UPI से लेनदेन करने से हो सकता है खतरा! जान लें SBI की ये चेतावन
Read also: Kantatoli Flyover Ranchi : खत्म हुआ इंतजार, कांटाटोली फ्लाईओवर पर दौड़ने लगे वाहन