बोकारो: जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे बालू की तस्करी की शिकायत मिलने पर बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर खनन विभाग ने छापामारी की. इसी क्रम में आज कई स्थानों पर औचक छापेमारी की गई और भारी मात्रा में बालू का अवैध स्टॉक जप्त किया गया. करीब 70 हजार घनफीट का अवैध बालू स्टाक जब्त किया गया है. विभाग ने चास मुफस्सिल थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के रोकथाम हेतु छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में कामनागौरा, पुपुंकी समेत कुल 5 जगहों पर अवैध तरीके से रखे गए बालू के लगभग 68500 घनफिट का बड़ा भंडार मिला. विधिवत् जप्त कर  सम्बन्धित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार,  खान निरीक्षक सीताराम टुडू, थाना प्रभारी चास (मु) एवम पुलिस बल मौजूद थे. खनन विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. नेशनल ग्रीन ट्रिबयूनल की ओर से जून से अक्टूबर तक नदियों से बालू के उठाव पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद जिले में नदियों से बालू की खुदाई भी चल रही है और बालू का अवैध कारोबार भी. इसी की शिकायत डीसी को मिली थी.

 

Share.
Exit mobile version