रांची। उत्पाद विभाग की टीम ने रांची के नगडी थाना क्षेत्र के बांध टोली में अवैध विदेशी शराब के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान दिलीप कुमार महतो के घर से 225 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है।
यह छापेमारी गुरुवार देर रात की गई। विदेशी शराब पर फ़ोर सेल इन अरुणाचल प्रदेश लिखा है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 225 लीटर शराब बरामद किए गए हैं।