रांची : विधानसभा चुनावों के शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संचालन के मद्देनजर, आज 31 अक्टूबर 2024 को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में छापेमारी की गई. इस अभियान का नेतृत्व उपायुक्त रांची वरुण रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने किया.

20 पुलिस पदाधिकारियों समेत 150 जवान थे शामिल

इस छापेमारी दल में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (नगर) राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष कुमार, दो पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी, 20 पुलिस पदाधिकारी और 150 पुलिस जवान शामिल थे.

हर वार्ड व सेल का सघन निरीक्षण

छापेमारी के दौरान सभी वार्ड और बैरकों की गहन जांच की गई. अधिकारियों ने जेल के प्रत्येक वार्ड और सेल में सघन निरीक्षण किया. इस दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस कार्रवाई का उद्देश्य चुनावों के दौरान संभावित अव्यवस्थाओं को रोकना और सुनिश्चित करना है कि जेल में कोई आपात स्थिति न उत्पन्न हो. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने में मदद मिलेगी.

Also Read: Jharkhand Election 2024 : पहले चरण में 685 प्रत्याशी मैदान में, रांची के हटिया में सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार

Share.
Exit mobile version