रांचीः राजधानी में ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बनाने का कारोबार तेजी से फैल रहा है. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के आदिवासी हॉस्टल नदी ग्राउंड के पास हुआ छापेमारी में भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नकली जींस बरामद किये गए हैं. हिंदपीढ़ी पुलिस के साथ दिल्ली से आए ब्रांडेड कंपनी के कर्मचारियों ने छापेमारी की. जिसमें इस पूरे गोरखधंधे का खुलासा हुआ.
क्या है मामला
जेके जींस, स्पार्की, एलएलपी कंपनी के अधिकारियों के साथ हिंदपीढ़ी पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें फैक्ट्री से 10 हजार जींस, 15 हजार जींस पेंट की चेन, 25 थान कपड़ा और 15 हजार कंपनी का लेबल बरामद किया गया है़. इसके साथ ही कच्चा माल, मशीन और कपड़ा बरामद किया गया है. इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञानरंजन ने बताया कि इलाके में डुप्लीकेट जींस बनने की सूचना मिली थी. उसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी.
बता दें कि इसके पहले भी हिंदपीढ़ी के खेत मोहल्ला और कोतवाली इलाके में नकली जींस फैक्ट्री में छापेमारी की गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार आने वाले पर्व त्यौहार के मद्देनजर झारखंड बिहार में ब्रांडेड कंपनी के नकली जींस तैयार सप्लाई किये जाने थे. कंपनी के पदाधिकारियों के मुताबिक 50 लाख के नकली ब्रांडेड जीन्स बरामद हुए हैं.
झारखंड में डूप्लीकेट जींस का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. इससे पहले कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर की दो प्रतिष्ठित कपड़ों की दुकान पर छापेमारी हुई थी. जहां से भारी मात्रा में स्पार्की कंपनी के नकली जींस बरामद किए गए थे.