Joharlive Team
पलामू। रिमांड होम में सोमवार को प्रशासनिक और और पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को रिमांड होम से मोबाइल, खैनी समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाईक कर रहे हैं।छापेमारी में एएसपी के विजयशंकर, थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा शामिल हैं।