पलामू: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के नेतृत्व में सोमवार को मेदिनीनगर के केंद्रीय कारागार में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी दल में मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सदर एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, लेस्लीगंज के बीडीओ-सीओ, सदर सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी सेवाराम साहू, रश्मि रंजन, चंद्रशेखर कुणाल, शहर थाना प्रभारी, चैनपुर सदर व लेस्लीगंज थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे.
तीन घण्टे से अधिक चली इस छापेमारी अभियान में केंद्रीय कारा के सभी वार्डो, सभी सेलों, कैंटीन समेत अन्य एरिया का सघन निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपायुक्त श्री रंजन ने कैदियों को दी जाने वाली विभिन्न खाद्य सामग्रियों व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने जेल के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: सीसीएल कर्मचारी संघ ने सांसद को सौंपा मांगपत्र, सीएमपीएफ में घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग