कोडरमा : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नॉमिनेशन के बीच कोडरमा जिले में पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी की है. इसमें करोड़ों रुपये,  अफीम समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. नोटों की इतनी बड़ी संख्या है कि गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी है. पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया है.

देर रात से छापेमारी

कोडरमा के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम वृंदा में सुखदेव रजक के घर पर कुछ असामान्य गतिविधियां चल रही हैं. इस सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें एसडीपीओ,  डीएसपी और आयकर विभाग की टीम शामिल थी.

बरही का होटल संचालक सुखदेव रजक

सुखदेव रजक,  जो बरही में एक होटल चलाता है पर आरोप है कि वह अवैध गतिविधियों में लिप्त है. छापेमारी में मिले नोटों के बंडल की मात्रा इतनी अधिक है कि इसे गिनने के लिए विशेष मशीन मंगाई गई है. हालांकि इस छापेमारी और बरामदगी के बारे में अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. पत्रकारों को भी मकान के आसपास जाने से रोका जा रहा है. छापेमारी के कारण और बरामद की गई राशि का विवरण छापेमारी खत्म होने के बाद ही स्पष्ट होगा.

Also Read: विधानसभा चुनाव: बिहार-झारखंड सीमा के चेक पोस्टों का एसपी ने किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

Share.
Exit mobile version