कोडरमा : जिला पुलिस प्रशासन ने अवैध माईका खनन को लेकर बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा गठित टीम के द्वारा कोडरमा के डोमचांच वन्य प्रक्षेत्र अंतर्गत बसरौन जंगल में अवैध रूप से चल रहे मुरगवा माइका माईंस में पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी में सात मोटरसाइकिल जेएच 12 एल 4766, जेएच 12 एल 6288, जेएच 02 आर 0261, जे एच 12 जी 7586, जेएच 11 टी 8631, जेएच 12 एल 6017, जेएच 12 एल 7041 एवं एक बिना नम्बर का महिंद्रा ड्रिल कंप्रेशर मशीन लगा ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं छह बोरा अवैध ढिबरा भी जब्त किया गया।
फिलहाल इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी,पुलिस को देखते ही जंगल का फायदा उठाकर सभी भाग निकले।छापेमारी टीम में डीएमओ दारोगा राय, एसडीपीओ अशोक कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी इंदुभूषण कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान सहित वन विभाग के कर्मी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे। उल्लेखनीय हो कि अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए झारखंड सरकार ने आदेश दे दिए हैं, लेकिन फिर भी जंगल के विभिन्न क्षेत्रों में माफियाओं के द्वारा जंगल को काटकर अवैध माइंस में उत्खनन का किया किया जा रहा है, पुलिस के द्वारा बीच-बीच में कार्रवाई की जाती है लेकिन फिर भी माफियाओं के द्वारा जंगल को बेखौफ उजाड़ा जा रहा है।