हजारीबाग : 30 अक्टूबर की सुबह 5:30 बजे, जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव 2024 की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में एक औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह भी शामिल रहे.

बारी बारी से सभी वार्डों की तलाशी

इस निरीक्षण में 8 मजिस्ट्रेट और पुलिस बल शामिल थे, जिन्होंने कारागार के विभिन्न कैदी वार्डों की गहनता से जांच की. उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. अधिकारियों ने सभी वार्डों की बारीकी से तलाशी ली और एक कैंची बरामद की गई.

सतर्कता के दिशा-निर्देश

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह एक रूटीन जांच है, लेकिन चुनाव को प्रभावित करने की संभावनाओं को देखते हुए यह आवश्यक था. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में औचक निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर नजर रखी जा सके. इस निरीक्षण में सदर एसडीएम अशोक कुमार, बीडीओ नीतू सिंह, सीओ मयंक भूषण, बड़कागांव बीडीओ जितेंद्र कुमार और अन्य पुलिस बल मौजूद थे. जिला प्रशासन का यह कदम आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की दिशा में महत्वपूर्ण है.

Share.
Exit mobile version