बोकारो: सोमवार को पुलिस द्वारा जिला के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में राम रतन हाई स्कूल के पीछे लोहा गोदाम में छापेमारी कर अवैध रूप से जमा किए गए लोहे को जप्त किया. सीसीएल मैनेजमेंट द्वारा लोहा चोरी होने को लेकर बेरमो थाना में मामला दर्ज कराया गया था.
प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार ने सीसीएल का लोहा मौके पर कटा हुआ पाया. छापेमारी के दौरान लोहा गोदाम में एटीएम कार्ड एवं संबंधित दस्तावेज जब्त कीये गए. मौके पर डीएसपी प्रशांत कुमार ने कहा कि अवैध धंधा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. लगातार अवैध धंधों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 2024-25 बजट की तैयारियों की समीक्षा के बाद बोले सीएम, जनता की प्राथमिकता के अनुसार बजट तैयार करें
ये भी पढ़ें: 34वें दिन भी जारी है संतोष नायक का अनिश्चितकालीन धरना, जिला परिषद सदस्यों ने दिया समर्थन
ये भी पढ़ें: जेल लौटेंगे बिलकिस बानो के बलात्कारी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘गुजरात सरकार ने किया सत्ता का दुरुपयोग’
ये भी पढ़ें: वनभोज के बहाने विधायक चुनाव लड़ने पर पूर्व प्रखंड प्रमुख अनीता गुप्ता ने किया मंथन