धनबाद :  मंडल कारा में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को अहले सुबह छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान जेल में हुई औचक तलाशी के दौरान सीरींज लाइट 6 पीस, खैनी 10 पुड़िया, धारदार चम्मच एक पीस, सिगरेट का खाली डब्बा एक पीस, खैनी की चुनौटी 02 पीस, लाइटर एक पीस, सेंट की सीसी 4 पीस बरामद हुई है. इस छापेमारी में उपायुक्त के अलावे डीडीसी, एडीएम विधि-व्यवस्था एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान और महिला पुलिस के जवान मौजूद रहें.

बता दे कि धनबाद मंडल कारा में कई हार्डकोर अपराधी एवं नक्सली विचाराधीन है. जिसको लेकर यह छापेमारी की गई है. एसडीएम उदय कुमार रजक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त के नेतृत्व में छापेमारी हुई है जिसमें ऐसी कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली जिसकी आशंका थी.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना : राज्य में 125 बसों का होगा परिचालन, रांची में 10 प्रखंडों से मिल चुके हैं रूट चार्ट

Share.
Exit mobile version