देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के नेतृत्व में आज सुबह केन्द्रीय कारा, देवघर में अचानक छापेमारी की गई. इस अभियान के दौरान जेल के सभी महिला और पुरुष वार्डों की गहन तलाशी ली गई. छापेमारी के दौरान सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर और कारा परिसर की भी जांच की गई, लेकिन किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर नहीं मिला.

क्या है मामला

यह छापेमारी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और जेल के अंदर की स्थिति की निगरानी के लिए की गई थी. अधिकारियों ने अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त किया है, और भविष्य में भी ऐसे सर्च ऑपरेशन्स जारी रखने का आश्वासन दिया. इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर, अंचलाधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Also Read: गिरिडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी, एक-एक कमरे व बैरक को खंगाला; जानें क्या है पूरा मामला

Share.
Exit mobile version