पटना : बिहार राज्य के सबसे बड़े व सुरक्षित माने जाने वाले बेऊर जेल में शनिवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने छापेमारी कर दी. पटना डीएम के आदेश पर अधिकारियों और पुलिस बल की टीम द्वारा छापेमारी की गई. यह कार्रवाई करीब चार घंटे के ऑपरेशन में टीम बनाकर पुलिस बल ने बेऊर जेल का कोना-कोना खंगाल दिया.

ऐसे हुई छापेमारी की कार्रवाई

कार्रवाई में पटना एसडीएम, एएसपी सदर समेत कई बड़े अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे. इस ऑपरेशन में बीएमपी के जवान समेत बिहार पुलिस से बड़ी संख्या में जवानों को लगाया गया. कई थानों की पुलिस को भी तैनात किया गया. जेल के विभिन्न वार्डों के पास सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी तैनात थे. कई टीम बनाकर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गयी. पुलिस ने वादों के साथ शौचालय, अस्पताल, जेल सुरक्षाकर्मियों के ठिकानों को खंगाला. जेल की चारदीवारी की चारों ओर से पूरी जांच की गई. हालांकि, इस छापेमारी में क्या क्या मिला, इस संबंध में अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं.

Share.
Exit mobile version