रांची। बरियातू इलाके के जमीन कारोबारी तनवीर अहमद उर्फ बिट्टू खान की हत्या मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक तनवीर की मां मोशमात नाजमा के बयान पर बिड़ी उर्फ रोहित मुंडा, रोहन श्रीवास्तव, अभिषेक मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा को हत्या में नामजद आरोपित बनाया गया है।
पुलिस नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है। टीम को सिटी एसपी शुभांशु जैन लीड कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीम मामले को लेकर काम कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु के टोंटे चौक के समीप दो बाइक में सवार चार अपराधियों ने बिट्टू खान पर फायरिंग की थी। इसमें बिट्टू खान की मौत हो गई थी।