Ranchi : राजधानी रांची में देह व्यापार (धंधा) की सूचना पर पुलिस ने स्टेशन रोड में छापेमारी की है. यह छापेमारी राजधानी रांची के पटेल चौक के पास स्थित अकार्ड होटल में की गई है. इस छापेमारी में मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एक युवती और एक युवक शामिल है. इन दोनों को ही जेल भेज दिया गया है.
दर्ज मामले के अनुसार, होटल संचालक की मिलीभगत से होटल में अवैध देह-व्यापार का धंधा कई दिनों से चल रहा था. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल संचालक सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read : बिहार के इन इलाकों की हो जाएगी बत्ती गुल, जानें कब
Also Read : फूचका वाले को GST विभाग ने भेजा 40 लाख का नोटिस
Also Read : EOU की टीम ने जेल अधीक्षक के ठिकानों पर की छापेमारी
Also Read : वंदे भारत स्लीपर को लेकर रेल मंत्री का दावा- 180 की स्पीड में एक बूंद पानी नहीं छलका
Also Read : BPSC आंदोलन में इस सुपरस्टार ने मारी एंट्री
Also Read : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CID ने दर्ज की एक और FIR