दरभंगा: लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और पूर्व विधायक भोला यादव के आवास पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. आयकर विभाग ने उनके पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर रेड मारी है.
दरभंगा जिला स्थित उनके दो आवासों पर जारी छापेमारी की गई है. जिसमें आयकर विभाग के सात सदस्य शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी घोटाले में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है. चार दिन पहले सीबीआई ने इस मामले में उनको पूछताछ के लिए भी बुलाया था.
भोला यादव लालू यादव के बेहद करीबी हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह बहादुरपुर सीट विधायक चुने गए थे. हालांकि हालिया 2020 चुनाव में वे हायाघाट सीट से चुनाव हार गए हैं.
उनको लालू का हनुमान कहा जाता है और तेजस्वी के भी काफी नजदीकी माने जाते हैं. लालू की बीमारी से लेकर जेल और कोर्ट-कचहरी हर जगह वो साया की तरह उनके साथ रहते हैं. अभी हाल में पारस अस्पताल से लेकर दिल्ली एम्स तक उनके साथ थे.