पलामू : बालू के अवैध भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के लटपौरी गांव स्थित बेस कैंप में छापेमारी की। कैंप में अवैध तरीके से भंडारित करीब 6 लाख CFT बालू को जब्त कर लिया गया है। मोहम्मदगंज थाने में कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के DDU डिवीजन अंतर्गत सोननगर से गढ़वा रोड तक थर्ड लाइन का कार्य चल रहा है। इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड बगैर डीलर लाइसेंस के अवैध तरीके से बालू का उठाव, भंडारण और प्रयोग कर रही थी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी छापेमारी कर कंपनी से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था।
जवाब नहीं मिलने पर दोबारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कर्नल डा. संजय कुमार सिंह की ओर से भी शिकायत की गई थी। शुक्रवार को की गई छापेमारी के दौरान जिला खनन पदाधिकारी के अलावा थाना प्रभारी मनोज कुमार मौजूद थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी के काम से सरकार को राजस्व की बड़ी क्षति हो रही थी। इस बारे में लगातार खनन विभाग को अलग-अलग माध्यमों से शिकायत प्राप्त हो रही थी।