भागलपुर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता राहुल गांधी आज चुनावी रैली को संबोधित करने भागलपुर पहुंचे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भागलपुर में जनसभा की और कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए वोट मांगे. सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद दिखे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बहुत सीटें आने की बात करते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि एनडीए को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा. देश को दो तरह के शहीदों की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी के 12 मिनट के भाषण में उनका जोर रोजगार पर रहा. बता दें कि भागलपुर में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें : सुरेश सिंह हत्याकांड में सुनवाई, रणविजय सिंह ने दी गवाही
ये भी पढ़ें : साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी, नकदी समेत कई सामान जब्त
ये भी पढ़ें : झारखंड के 13 जिलों में पारा 40 के पार, चलेगी गर्म हवाएं, 22-23 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार